चेतावनी | पंजाब की हवा जहरीली, स्वास्थ्य विभाग ने दी N-95 मास्क इस्तेमाल करने की सलाह
चंडीगढ़, 6 नवंबर,
दिवाली से पहले पंजाब की हवा जहरीली होती जा रही है. खेतों में धान की पराली जलाने की लगातार हो रही घटनाओं के कारण राज्य की हवा इतनी खराब हो गई है कि स्वास्थ्य विभाग ने एक एडवाइजरी जारी कर लोगों को फेस मास्क पहनकर घर से बाहर निकलने की सलाह दी है.
इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सूर्योदय के बाद ही सुबह की सैर करने को कहा है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि सुबह के समय नमी का बढ़ता स्तर धुएं के जहरीले कणों को सोख लेता है और यह हवा लोगों के फेफड़ों के लिए बेहद खतरनाक है.
स्वास्थ्य विभाग ने आम जनता को वायु प्रदूषण से बचने के लिए जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है. बुजुर्ग लोगों, अस्थमा और हृदय रोगियों और सांस की बीमारियों वाले लोगों को एन-95 मास्क का उपयोग करना चाहिए।
विभाग ने वायु प्रदूषण के दुष्प्रभावों के लक्षणों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इससे खांसी, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना, आंखों में खुजली या जलन और सिर में भारीपन जैसे लक्षण होते हैं.
वहीं स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने आम जनता के साथ-साथ किसानों से भी अपील की है कि वे पराली न जलाएं क्योंकि इससे होने वाला प्रदूषण उनके बुजुर्गों और बच्चों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो रहा है.