लुधियाना की एक होजरी फैक्ट्री में देर रात आग लगने से एक शख्स की मौत हो गई और दो की हालत गंभीर
लुधियाना, 5 नवंबर,
लुधियाना के गौशाला रोड स्थित होजरी फैक्ट्री में देर रात भयानक आग लग गई. आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी. हादसे में छत पर सो रहे दो किरायेदारों समेत मकान मालिक धुएं में घिर गए। किराएदार की सीएमसी अस्पताल में मौत फैक्ट्री से आग की लपटें निकलती देख इलाके के लोगों में दहशत का माहौल हो गया. लोगों ने खुद ही पानी की बाल्टियां आदि लेकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग नहीं बुझी। इसके बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं।मिली जानकारी के मुताबिक, देर रात अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण थाना डिवीजन नंबर 3 के पास प्राचीन गौशाला के सामने स्थित एक फैक्ट्री में आग लग गई। आग ने भयानक रूप धारण कर लिया, जिससे फैक्ट्री के अंदर रखा होजरी का सामान और मशीनें जलकर राख हो गईं। धुएं के कारण मकान मालिक समेत छत पर सो रहे दो किरायेदारों की दम घुटने से हालत खराब हो गई। छत पर फंसे लोगों को दमकल कर्मियों और स्थानीय निवासियों ने नीचे उतारा। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें तुरंत सीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने एक किरायेदार को मृत घोषित कर दिया। मकान मालिक और दूसरे किरायेदार की हालत गंभीर बताई जा रही है. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.