Haryana News : चार्जिंग के दौरान मोबाइल की बैटरी फटी, हादसे में दुकानदार गंभीर रूप से घायल, युवक बुरी तरह झुलसा, दिल्ली रेफर

0

हरियाणा के फरीदाबाद में चार्जिंग में लगे मोबइल फोन की बैटरी फट गई. हादसे में दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

दरअसल, देर शाम मोबाइल अपने पास ही चार्जिंग पर लगाकर दुकानदार काम कर रहा था. अचानक फ़ोन की बैटरी धमाके से फट गई, जिससे युवक बुरी तरह से झुलस गया. बैटरी फटने के चलते झुलसे 19 वर्षीय पुष्पेंद्र ने बताया कि वह मूलरूप से देवीसिंह का नंगला खैर जट्टारी जिला अलीगढ़ का रहने वाला है. वह एनआईटी फरीदाबाद के नंगला इलाके के पास स्थित सुंदर कॉलोनी में एक सैलून की दुकान में काम करता है. घटना बीती देर शाम लगभग आठ बजे की है.

युवक ने बताया कि वह सैलून में काम कर रहा था और मोबाइल फोन रेडमी का है, जिसे उसके कुछ महीने पहले ही सेकेंड हैंड खरीदा था. युवक ने बताया कि फोन चार्जिंग पर लगाया हुआ था. तभी अचानक से पहले मोबाइल में गैस निकलने जैसी आवाज आई और फिर मोबाइल में जोरदार धमाका हुआ और मोबाइल की बैटरी फट गई. साथ ही आग लग गई.

आग की चपेट में पुष्पेंद्र आ गया और उसके कपड़ों में आग लग गई. कपड़ों में लगी आग को जबतक बुझाया जाता, तब तक युवक बुरी तरह से झुलस चुका था. पुष्पेंद्र के मुताबिक, उसके साथ सैलून में बैठे दो कस्टमर भी हल्के फुल्के झुलस गए. फिर उसे पास के एक निजी  क्लीनिक में इलाज के लिए लेकर जाया गया. यहां पर  प्राथमिक उपचार दिया. लेकिन उसे काफी जलन हो रही थी. इसके चलते उसे बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *