उन्होंने झूठे मामले में फंसाये जाने की आशंका जतायी सुखपाल सिंह खैरा की याचिका पर हाई कोर्ट से राज्य सरकार को नोटिस
चंडीगढ़, 21 अक्टूबर,
सुखपाल सिंह खैरा की याचिका पर हाई कोर्ट से राज्य सरकार को नोटिस. पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) केस का सामना कर रहे विधायक सुखपाल सिंह खैरा की याचिका पर राज्य सरकार और अन्य को नोटिस भेजा है. नोटिस में हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है.
याचिका में खैरा ने झूठे मामले में फंसाए जाने की आशंका जताई थी और हाई कोर्ट से अपील की थी कि अगर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई करनी है तो सात दिन पहले नोटिस भेजा जाए. खैरा ने अपनी याचिका में कहा कि 2015 में दर्ज एनडीपीएस मामले में नियमित जमानत की मांग को लेकर उनकी याचिका हाई कोर्ट में विचाराधीन है. इससे पहले हाईकोर्ट ने निचली अदालत द्वारा गिरफ्तारी और हिरासत बढ़ाए जाने के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सभी पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था. याचिकाकर्ता को डर है कि अगर उन्हें हाई कोर्ट से राहत मिल गई तो सरकार कोई फर्जी केस बनाकर कार्रवाई कर सकती है. ऐसे में सरकार से तत्काल इस बारे में आग्रह किया जाना चाहिए. हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर 30 अक्टूबर तक जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है.