पंचकूला में नाईट स्पेशल चेकिंग में 2 बारो में अवैध हुक्का पर हुई करवाई, 5 अवैध हुक्का बरामद,2 बार संचालक गिरफतार
पंचकूला में नाईट स्पेशल चेकिंग में 2 बारो में अवैध हुक्का पर हुई करवाई, 5 अवैध हुक्का बरामद,2 बार संचालक गिरफतार
पंचकूला पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुवे बताया कि पुलिस कमिश्नर ऑफ पंचकूला शिबाश कबिराज के निर्देशानुसार जिला में अवैध हुक्का को लेकर शख्त कार्यवाही की जा रही है इसके साथ ही जिला में अवैध हुक्का को लेकर धारा 144 भी लागू की हुई है धारा 144 की उलाघणां करने वालो की खिलाफ मामला दर्ज करके कानूनी करवाई की जा रही है । जिस सम्बन्ध में पुलिस कमिश्नर पंचकूला के सपेशल कारवाही में स्पेसल सरप्राइज चेकिंग के दौरान आज चेकिंग करते हुवे 2 बार के अंदर दो अवैध 5 हुक्का बरामद किए है पुलिस की टीम ने चेक करते हुवे 3 अवैध हुक्का टकीला बार से और 2 अवैध हुक्का कोको बार से बरामद किए गए है पुलिस ने मौका से 2 संचालको को गिरफ़्तार करके उनके खिलाफ धारा 144 की अवेहलना करने पर 188 के तहत थाना सेक्टर 5 में मामला दर्ज करके दोनों को मौका से गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार किए गए संचालको की पहचान साहिल वासी मनीमाजरा चंड़ीगढ़ जिंसको कोकोबार से अवैध हुक्का चलाने पर काबू किया इसके अलावा दूसरे आरोपी अमित वासी पंचकूला को टकीला बार से 3 अवैध हुक्का सहित गिरफ्तार किया ।
पुलिस कमिश्नर पंचकूला ने कहा कि जिला में अवैध हुक्का बिल्कुल भी बर्दाश्त नही होगा अगर कोई किसी प्रकार की लापरवाही करता है उसके खिलाफ तुरंत एक्शन लिया जाएगा और पुलिस की ऐसी प्रकार से लगातार विशेष चेकिंग रहेगी ।