इजरायल और हमास के बीच तीसरे दिन भी युद्ध जारी, अब तक 1400 लोगों की मौत
भारतीय पर्यटकों ने दूतावास से सुरक्षित निकासी की अपील की
तेल अवीव, 9 अक्टूबर,
इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध का आज तीसरा दिन है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक 1000 इजरायली मारे जा चुके हैं, जबकि 2100 लोग घायल हैं। वहीं, गाजा में इजरायली हवाई हमले जारी हैं। अब तक 413 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं, जबकि 2,000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इजरायल ने गाजा पट्टी में हमास के 426 ठिकानों को नष्ट कर दिया है. साथ ही उसने 29 से ज्यादा इलाकों को हमास लड़ाकों के कब्जे से मुक्त कराया है. हमास ने दावा किया है कि उसने इजराइल से 163 लोगों का अपहरण कर लिया है. इनमें सैनिक, महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं। हमास उन्हें गाजा पट्टी के पास सुरंगों में रख रहा है। वह इन बंधकों को मानव ढाल के तौर पर इस्तेमाल करेगा, ताकि अगर इजराइल हमला करे तो. इसलिए उनके अपने लोगों को ही मार देना चाहिए.’ इसके साथ ही अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने नौसेना के जहाजों और लड़ाकू विमानों के साथ इजरायल का समर्थन करने की बात कही है। तेल अवीव में भारतीय दूतावास के अनुसार, इजरायल में 18,000 भारतीय रहते हैं। फिलहाल सभी सुरक्षित हैं. इजराइल पहुंचे भारतीय पर्यटकों ने दूतावास को सुरक्षित खाली कराने की अपील की है.