खाटूश्याम बाबा के भक्तों को मिली बड़ी सौगात,रोहतक से खाटूश्याम के लिए प्रतिदिन चलेगी ये ट्रेन

हरियाणा के लाखों लोग खाटू श्याम में आस्था रखते हैं.रोहतक और झज्जर के खाटू प्रेमियों को शनिवार सुबह एक बड़ी सौगात मिली. रोहतक से खाटू श्याम मेला पर स्पेशल ट्रेन चलाई गई.यह रोहतक, झज्जर, रेवाड़ी, नीम का थाना होते हुए रींगस जाएगी, इसका समय रेलवे तय कर देगा.इंटरसिटी का सदर बाजार स्टॉपेज की बात चल रही है. इसके अलावा कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस नांगलोई रुकेगी.
रोहतक से बीजेपी सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने रींगस जाने वाली इस ट्रेन कोहरी झंडी दिखा कर रवाना किया.भाजपा सांसद डॉ अरविंद शर्मा के मुताबिक उनके अथक प्रयासों से ये संभव हो पाया है.सात घंटे रेलवे मंत्रालय में बैठकर आखिरकार खाटू श्याम प्रेमियों के लिए रोहतक से वाया झज्जर होते हुए रींगस जाने वाली ट्रेन को मंज़ूरी दिलवाने में कायमाब रहे.शनिवार सुबह के समय सांसद अरविंद शर्मा रोहतक से रींगस के लिए नियमित तौर पर चलने वाली इस ट्रेन को रोहतक से हरी झंडी दिखाए जाने के बाद इसी ट्रेन में बैठकर झज्जर पहुंचे थे.यहां उन्होंने रींगस के लिए इसी ट्रेन को झज्जर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.रींगस के लिए नई ट्रेन चलने से खाटू श्याम जाने वाले लोगों में खुशी की लहर है.