नेपालगंज में सभी स्कूल, कॉलेज और दुकानें बंद भारत-नेपाल सीमा पर तनाव, अनिश्चितकालीन कर्फ्यू
काठमांडू, 4 अक्टूबर
भारत-नेपाल सीमा पर तनाव, अनिश्चितकालीन कर्फ्यू.
नेपालगंज में भड़की हिंसा, प्रदर्शनकारियों ने पेट्रोल बम फेंकते हुए हवा में कई राउंड फायरिंग की. पुलिस ने उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए भारी लाठीचार्ज किया. आंसू गैस के गोले छोड़े गए. फायरिंग कर लोगों को तितर-बितर करने की कोशिश की गई. सात लोग घायल हो गये. बहराइच से सटे बांके जिला प्रशासन ने नेपालगंज में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू जारी कर दिया है.
नेपालगंज में पिछले दो दिनों से माहौल तनावपूर्ण है. इंटरनेट मीडिया पर एक व्यक्ति ने इस्लाम के खिलाफ टिप्पणी कर दी। इससे नाराज मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दो दिन पहले नेपालगंज में विरोध प्रदर्शन करते हुए आगजनी की घटना को अंजाम दिया था. इससे नाराज हिंदू समुदाय के हजारों लोग ओंकार परिवार के नेतृत्व में जुलूस निकाल रहे थे.
बताया जा रहा है कि जुलूस बीपी चौक से त्रिभुवन चौक की ओर जा रहा था. मस्जिद से निकल रहे जुलूस पर रास्ते में पथराव किया गया. इससे हिंसा भड़क उठी. प्रदर्शन के साथ तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं भी हुईं. इस बीच पेट्रोल बम भी फेंके गए. पुलिस ने शरारती तत्वों पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए गोलियां चलाई गईं।
घटना के बाद नेपालगंज के सभी स्कूल, कॉलेज और दुकानें बंद कर दी गई हैं। लोगों से सौहार्द बनाए रखने की अपील की जा रही है. बांके के मुख्य जिलाधिकारी विपीन आचार्य ने अनिश्चितकालीन कर्फ्यू का आदेश दिया है. बहराइच के पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने कहा कि हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं.