साहूकार ने ब्याज के पैसों के लिए महिला के साथ की मारपीट, इलाज के दौरान उसकी मौत
बिहार: राज्य के कटिहार से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल फलका थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गिरयामा गांव में ब्याज के पैसों के लिए एक महिला की बेरहमी से पिटाई की गई। महिला इतनी गंभीर रूप से घायल हो गई कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मृतका के परिजनों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। हमें मिली जानकारी के मुताबिक महिला की मृत्यु के बाद से आरोपी परिवार गांव से फरार हो गया है।
हमें मिली जानकारी के मुताबिक गिरियामा गांव निवासी अंजनी कुमारी ने अनीता देवी और गगन कुमारी से 40 हजार रुपये ब्याज पर लिए थे। अंजनी कुमारी ने कुछ पैसे दे दिए थे और करीब 20 हजार रुपये बाकि रह गए थे। जब अंजनी कुमारी ये 20 हजार रुपये नहीं दे पाई तो उनके साथ बुरी तरह से मारपीट की गई। इस दौरान अंजनी इतनी बुरी तरह से घायल हो गई कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
इस मामले के लेकर मृतका अंजनी कुमारी के चाचा ने बताया कि, ‘ अंजनी कुमारी ने 40 हजार रुपये उधार पर लिए थे। कुछ पैसे दे दिए गए थे और कुछ पैसे बाकि रह गए थे। 18 सिंतबर को अनीता देवी, गगन कुमारी, कृष्ण कुमार और अजय कुमार, अंजनी के घर पहुंचे और पैसों की मांग करने लगे। अंजनी ने बताया कि अभी पैसे नहीं है इसलिए नहीं दे पाऊंगी, कुछ दिन बाद पैसे दे दूंगी। इसके बाद उन्होंने घर में तोड़-फोड़ और मारपीट करने लगे। इसके अलावा उन्होंने धमकी भी दी कि 10 दिन में दिखा देंगे।’
उन्होंने आगे बताया कि बुधवार को अंजनी की तबीयत खराब होने लगी। उन्हें पहले पूर्णिया सदर अस्पताल और फिर हायर सेंटर रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
इस मामले में थानध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि, सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने आगे बताया कि अभी परिजनों द्वारा लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। परिजन जैसे ही आवेदन देंगे, हम मामला दर्ज कर गिरफ्तारी अमल में लाएंगे।
https://x.com/SpKatihar/status/1707417603717886233?s=20