पंजाब भर में किसान दूसरे दिन भी रेल लाइनों पर बैठे , किसानों के रेल रोको आंदोलन से आज 90 ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, 80 को किया रद्द
चंडीगढ़, 29 सितंबर
पंजाब के 19 किसान-मजदूर संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर 28 से 30 सितंबर तक ट्रेन रोको आंदोलन शुरू किया है. पंजाब भर में किसान दूसरे दिन भी रेल लाइनों पर बैठे हैं. रेलवे ट्रैक जाम के बाद दिल्ली से अमृतसर, पठानकोट से अमृतसर और पंजाब से चंडीगढ़, जालंधर, लुधियाना से मोगा, फिरोजपुर, फाजिल्का आदि जाने वाले सभी रास्ते पूरी तरह से बंद हो गए हैं। ट्रेनें जाम होने से पंजाब के रेलवे स्टेशनों पर सैकड़ों यात्री फंसे हुए हैं। शुक्रवार को जहां करीब 60 ट्रेनें प्रभावित हुईं। शुक्रवार को 90 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित होने वाली हैं. जिनमें से 80 से ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now