Kalka Shimla Rail Line : 78 दिन बाद कालका-शिमला ट्रेक के तारा देवी स्टेशन तक पहुंची टॉय ट्रेन, 200 यात्रियों ने किया सफर
हिमाचल प्रदेश में कालका शिमला हेरिटेज ट्रेक पर एक बार फिर से टॉय ट्रेन का सफर शुरू हो गया है. इस ट्रैक पर करीब ढाई महीने बाद टॉय ट्रेन की आवाजाही शुरू हुई है. मंगलवार को कालका-शिमला ट्रेक पर सोलन से शिमला के तारा देवी स्टेशन ट्रेन की आवाजाही हुई है. बता दें कि भारी बारिश के चलते कालका-शिमला रेललाइन को काफी नुकसान पहुंचा था और ट्रेनों की आवाजाही बंद थी.
अभी शिमला तक ट्रेन नहीं पहुंच पाई है. क्योंकि समरहिल के पास लैंडस्लाइड से ट्रेक टूट गया था, जिसकी रिपेयरिंग चल रही है. ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने कहा कि 78 दिन बाद ट्रेन शुरू हुई है और यह सफर काफी आकर्षक रहा.
स्टेशन अधीक्षक सोलन दिनेश शर्मा ने बताया कि कालका से तारा देवी तक अभी दो ट्रेन चलाई गई है. सुबह 4 बजे कालका से ट्रेन का सफर शुरू होता है और 6:35 पर ट्रेन सोलन पहुंचती है और 9:45 ट्रेन तारा देवी पहुंचने का समय है. फिर यहीं से ट्रेन 11 बजे वापस कालका के लिए रवाना होती है. इस दौरान 12 बजकर 55 मिनट पर सोलन और 4 बजे यह ट्रेन कालका पहुंचती है. स्टेशन अधीक्षक का कहना है कि जल्द ही शिमला तक ट्रैक बहाल कर दिया जाएगा और शिमला तक का ट्रेन का रोमांचक सफर शुरू हो जाएगा.
बता दें कि 13 अगस्त 2023 को शिमला के समरहिल के पास बड़ा लैंडस्लाइड हुआ था. इस दौरान शिव मंदिर पर मलबा आने से 20 लोगों की मौत हो गई थी. इसी लैंडस्लाइड की चपेट में कालका शिमला हेरिटेज ट्रेक भी आ गया था और पटरी हवा में लटक गई थी. मंगलवार का तारा देवी तक करीब 200 यात्रियों ने सफर किया और खुशी जताई.
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते इस बार टूरिज्म सेक्टर को खासा नुकसान हुआ है. बड़ी संख्या में सैलानियों ने इस बार हिमाचल का रुख नहीं किया. लेकिन अब सब कुछ पहले जैसा होने लगा है. टूरिज्म सेक्टर भी पटरी पर लौटने लगा है. कालका शिमला ट्रेक पर रेलों के जरिये बड़ी संख्या में सैलानी शिमला पहुंचते हैं. विदेशी सैलानियों की टॉय ट्रेन पहली पसंद है. ऐसे में अब पहाड़ों की रानी शिमला एक बार फिर से सैलानियों से गुलजार होने लगी है. बता दें कि करीब 115 साल पुराना यह हेरिटेज ट्रेक है, जिसे यूनेस्कों ने विश्व धरोहर का दर्जा दिया है.