दो दिल मिल गए , Parineeti Chopra और Raghav Chadha के पूरे हुए सात फेरे

0

आखिरकार वह पल आ ही गया जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार था। परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की शादी को बीते कई दिनों से खबरों छाई हुई थीं। आज पूरे देश की नजर उदयपुर के लीला पैलेस में चल रही इस शादी पर थीं। अब खबर आई है कि परिणीति-राघव ने पूरे रीति रिवाजों से शाही अंदाज में सात फेरे ले लिए हैं। दोनों की शादी में सख्त सिक्योरिटी देखने को मिली।

विरल भयानी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें हम दूर से ही फेरों के समय का माहौल देख सकते हैं। वीडियो में बॉलीवुड सॉन्ग ‘ओ कबीरा’ सुनाई दे रहा है। साथ ही दुनिया के सबसे बेहतरीन होटलों में शुमार ‘द लीला पैलेस’ की चमक देखते ही बन रही है।

वहीं इंस्टाबॉलीवुड ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें परिणीति और राघव की वैडिंग राइड वाली कार नजर आ रही है। इस लाल रंग की ओपर कार को सफेद फूलों से सजाया गया है।

हर गुजरते मिनट के साथ राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी की तस्वीरों का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है। फैंस वास्तव में अब ऑफिशियल तस्वीरें सामने आने का इंतजार नहीं कर पा रहे। इस बीच, शादी के जश्न की कुछ तस्वीरों और आने वाले मेहमानों के वीडियो से सोशल मीडिया पर काफी हलचल मची हुई है। राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा आज उदयपुर में शादी के बंधन में बंध चुके हैं। मुख्य शादी के लिए चुनी गई थीम ‘डिवाइन प्रॉमिस – ए पर्ल व्हाइट इंडियन वेडिंग’ है।

 

 

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *