शख्स ने फाटक को तोड़ते हुए निकाली अपनी गाड़ी, वीडियो वायरल
![](https://ragazone.com/wp-content/uploads/2023/09/untitled-design-57-1695390497-1.jpg)
आजकल देश में सड़क हादसे काफी बढ़ गए हैं। हर दिन हमें कहीं ना कहीं एक्सीडेंट होने की खबर मिल ही जाती है। कुछ लोगों की बेवकूफी की वजह से ही ऐसे हादसे होते हैं। आजकल लोगों को इतनी जल्दी रहती है कि उनसे 1-2 मिनट का इंतजार नहीं होता है। और इसी जल्दबाजी के चक्कर में वे हादसे का शिकार बनते हैं। कई बार तो ऐसा भी देखा गया है कि एक शख्स की जल्दबाजी के चक्कर में दूसरा आदमी हादसे का शिकार हो जाता है। अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो बताता है कि कैसे जल्दबाजी के चक्कर में हादसे होते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक रेलवे क्रासिंग के पास फाटक गिरा हुआ है। कुछ लोग अपनी गाड़ी को रोककर ट्रेन के गुजरने और फाटक के खुलने का इंतजार भी कर रहे हैं। तभी दूसरी तरफ से एक शख्स अपनी गाड़ी को लेकर आता और फाटक में नीचे से गाड़ी को निकालने का प्रयास करता है। मगर फाटक की ऊंचाई कम है इसलिए उसकी गाड़ी फाटक से टकरा जाती है। लेकिन उस शख्स को लगता है कि कहीं जाने की बहुत जल्दी है इसलिए उसे गाड़ी को हुए नुकसान की भी परवाह नहीं होती है। वह इंसान फाटक को तोड़ते हुए अपनी गाड़ी को निकाल लेता है।