PM Modi का 23 सितंबर को वाराणसी दौरा ,बनारस को देंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की सौगात
![](https://ragazone.com/wp-content/uploads/2023/09/default_Thumbnails-02.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. काशी में उनके स्वागत के लिए महिलाएं खास तैयारियां कर रही हैं. ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम 2023’ पर संसद की मुहर लगने के बाद बनारस में अलग-अलग वर्ग की महिलाएं पीएम मोदी को इस बड़े राजनीतिक सुधार के लिए ‘स्पेशल थैंक्स’ कहेंगी. इसके लिए वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें 5000 महिलाएं शामिल होंगी.
इसके अलावा पीएम मोदी गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (बनारस का पहला अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम) का भूमि पूजन करेंगे. वह यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचेंगे. इसके बाद सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे. पुलिस लाइन से संपूर्णानंद विश्वविद्यालय तक के रास्ते में जगह-जगह पर महिलाएं उनका स्वागत और अभिनंदन करेंगी. बीजेपी की ओर से इसकी तैयारियां जारी हैं. बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि काशी में पीएम मोदी के आगमन के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का हुजूम सड़कों पर होगा और पुष्प वर्षा से उनका स्वागत किया जाएगा.