भांजी आयत को गोद में उठाकर सलमान खान ने उतारी बप्पा की आरती… VIDEO
![](https://ragazone.com/wp-content/uploads/2023/09/collage-maker-20-sep-2023-06-40-am-8379-1695172952.jpg)
बीते दिन गणेश चतुर्थी के मौके पर देश भर में लोग गणपति बप्पा को अपने घर लाए।इसी कड़ी में सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा के घर भी गणपति बप्पा पधार चुके हैं। इस मौके पर अर्पिता के परिवार ने बप्पा का जोरदार स्वागत किया। इसी बीच सलमान खान का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें भाईजान अपनी भांजी आयत को गोद में लिए बप्पा की आरती उतारते नजर आ रहे हैं।
दरअसल, ये वीडियो सलमान खान ने खुद गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने ट्विटर पर शेयर किया है। इस वीडियो में सलमान खान अपने पूरे परिवार के साथ दिखाई दिए। वीडियो की शुरुआत में सलमान की मां सलमा और पापा सलीम खान बप्पा की आरती उतारते हुए नजर आते हैं। इसके बाद सलमान खान भी वीडियो में आरती करते हुए दिखाई दिए। हालांकि इस वीडियो में जिस चीज ने सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींचा तो वो ये था कि सलमान इस दौरान अपनी क्यूट सी भांजी आयत को गोद में लिए नजर आए।
Ganpati Bappa Morya pic.twitter.com/czOIyHbnO1
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 19, 2023