गोली मारकर हत्या फगवाड़ा में अज्ञात लोगों ने एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी
![](https://ragazone.com/wp-content/uploads/2023/09/full9599.jpg)
फगवाड़ा में अज्ञात लोगों ने एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी
फगवाड़ा, 19 सितंबर
फगवाड़ा शहर में देर रात एक किराना व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। फायरिंग की यह घटना न्यू मनसा देवी नगर में हुई. मारे गए शख्स की पहचान पंकज दुग्गल के रूप में हुई है. पंकज दुग्गल हिमाचल में किराना का कारोबार करते थे। परिजनों ने बताया कि दो अज्ञात व्यक्ति पंकज दुग्गल के घर आए और गोलियां चलाकर फरार हो गए।
हमलावरों ने पंकज पर दो गोलियां चलाईं, एक गोली उनके दिल में लगी और उनकी मौत हो गई. जबकि दूसरी गोली उसके पेट में लगी. सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि जब पंकज को अस्पताल लाया गया तो उसकी मौत हो चुकी थी।घटना की जानकारी मिलते ही एसपी गुरप्रीत सिंह गिल थाना प्रभारी के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.