भारतीय राजनयिक भारत ने कनाडा के एक राजनयिक को भी देश छोड़ने को कहा, राजदूत को तलब किया

भारत ने कनाडा के एक राजनयिक को भी देश छोड़ने को कहा, राजदूत को तलब किया
नई दिल्ली, 19 सितंबर
खालिस्तानी हरदीप सिंह निझर की हत्या के कनाडा के आरोपों पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. विदेश मंत्रालय ने आज कनाडा के उच्चायुक्त को तलब किया और भारतीय राजनयिक को निष्कासित करने के कनाडा के फैसले पर विरोध जताया. उन्होंने कनाडा के एक वरिष्ठ राजनयिक के निष्कासन की भी जानकारी दी है. इस राजनयिक को पांच दिनों के भीतर भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है.
गौरतलब है कि कनाडा ने भारत के शीर्ष राजनयिकों में से एक को निष्कासित कर दिया था. यह पूरा मामला सिख नेता हरदीप सिंह निजहर की हत्या मामले की जांच से जुड़ा है. कनाडाई सरकार का कहना है कि भारतीय राजनयिक हत्या की जांच में हस्तक्षेप कर रहे थे और वह भी तब जब कनाडाई एजेंसी इस मामले की जांच कर रही है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाया है कि निजहर की हत्या के पीछे भारत सरकार का हाथ है.