हरदीप सिंह निझर की हत्या के लिए भारत सरकार जिम्मेदार ब्रिटिश कोलंबिया में सिख नेता हरदीप सिंह निझार की हत्या के लिए भारत सरकार जिम्मेदार: जस्टिन ट्रूडो

ब्रिटिश कोलंबिया में सिख नेता हरदीप सिंह निझार की हत्या के लिए भारत सरकार जिम्मेदार: जस्टिन ट्रूडो
कनाडा सरकार ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक भारतीय राजनयिक को देश से निष्कासित कर दिया
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत सरकार पर एक सिख नेता की हत्या का आरोप लगाया है. ट्रूडो ने कनाडाई संसद में कहा कि भारत सरकार के एजेंटों ने जून में कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में सिख समुदाय के नेता हरदीप सिंह निजहर की हत्या कर दी। ट्रूडो की ओर से यह भी दावा किया गया कि 9-10 सितंबर को भारत में हुई जी-20 बैठक के दौरान उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने यह मुद्दा उठाया था. उन्होंने कहा कि वे कनाडा सरकार को मिली खुफिया जानकारी के आधार पर ऐसे आरोप लगा रहे हैं.
इसके साथ ही कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जॉली ने बताया कि कनाडा सरकार ने एक भारतीय राजनयिक को देश में भेजा है. कनाडा में भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसी के प्रमुख थे। हालांकि, जॉली ने इस राजनयिक के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है। ट्रूडो ने सांसदों को संबोधित करते हुए कहा कि कनाडा की धरती पर एक कनाडाई नागरिक की हत्या में विदेशी सरकार का शामिल होना हमारे देश की संप्रभुता का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि वह भारत सरकार पर इस हत्या की जांच में सहयोग के लिए दबाव डालेंगे.