आज से शुरू हो रहे संसद के विशेष सत्र में मोदी सरकार चार बिल पेश करेगी

नई दिल्ली, 18 सितंबर
केंद्र सरकार ने आज 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है. विशेष सत्र में पांच बैठकें होंगी. यह 17वीं लोकसभा का 13वां और राज्यसभा का 261वां सत्र होगा। इस दौरान चार विधेयक पेश किये जायेंगे. यह जानकारी राज्यसभा की ओर से 13 सितंबर को जारी संसदीय बुलेटिन में दी गई. वहीं, विपक्षी दलों ने सरकार से सवाल पूछने के लिए 9 मुद्दों की सूची तैयार की है. इस सत्र विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के 24 दल इसमें हिस्सा लेंगे। सत्र के पहले दिन आज 18 सितंबर को राज्यसभा में 75 साल की संसदीय यात्रा, उपलब्धियों, अनुभवों, स्मृतियों और सीखों पर चर्चा के बाद अगले सत्र में नए 19 सितंबर से संसद इससे पहले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 17 सितंबर को नए संसद भवन पर तिरंगा फहराया था.