11 सितंबर से परिवार समेत लापता हैं कारोबारी, पत्नी और बेटी की तलाश में जुटी एनडीआरएफ
11 सितंबर से परिवार समेत लापता कारोबारी की पत्नी और बेटी की तलाश में जुटी एनडीआरएफ शिमला, 16 सितंबर। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के आनी में ज्वेलरी की दुकान चलाने वाला एक व्यापारी अपने परिवार सहित पांच दिनों से लापता है. वह शिमला से आनी के लिए निकला था लेकिन इस बीच वह न तो आनी पहुंचा और न ही घर।
चार दिन बाद भी उनका कुछ पता नहीं चला। उनकी तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम सतलुज नदी तक पहुंच गई है. घटना स्थल के पास व्यवसायी की कार का नंबर प्लेट मिला है.
जानकारी के मुताबिक एन.डी.आर.एफ दल सुन्नी-लुहरी-आनी मार्ग पर नंद पुल से तीन किलोमीटर आगे सतलुज नदी में उतर गया है। मोड़ के पास एक कार के शीशे टूटे होने से व्यवसायियों के कार समेत नदी में गिरने की आशंका जतायी जा रही है.
गौरतलब है कि कुल्लू आनी में 16 साल से आभूषण का कारोबार कर रहे 45 वर्षीय तोता राम सोनी, उनकी पत्नी लता सोनी, बेटी आठवीं कक्षा की छात्रा सोनिया और उनका वाहन पिछले काफी समय से लापता हैं। चार दिन। काफी खोजबीन के बाद भी आज तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है. इस परिवार का क्या हुआ? यह एक पहेली बनी हुई है.
टीआर सोनी के बड़े भाई गीताराम ने 12 सितंबर को आनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. उसने पुलिस को बताया था कि 11 सितंबर से लापता होने से पहले भाई और उसके परिवार ने रात करीब 11 बजे नागन पेट्रोल पंप पर अपनी कार में पेट्रोल भरवाया था.
लापता टीआर सोनी मूल रूप से मंडी जिले के करसोग के रहने वाले हैं। वह कुल्लू के आनी में आभूषण की दुकान चलाता है। जिस दिन वह लापता हुआ, उस दिन वह शिमला से आनी के लिए निकला था।
बताया जा रहा है कि सर्च टीम ड्रोन और आधुनिक उपकरणों की मदद से नदी पुल के पास उनकी तलाश कर रही है.