ग्रिल तोड़कर हाइवे से नीचे जा गिरी बस, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा
![](https://ragazone.com/wp-content/uploads/2023/09/supreme-court-5-1694702903.jpg)
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे गुरूवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। यहां मेरठ से दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे जा रही रोडवेज की एक बस अचानक हाइवे से नीचे उतर गई। इस दौरान वह लगभग 25 फिर गहरे गद्दे में जा गिरी। बस के नीचे गिरते ही अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में 20 से भी ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
इस हादसे के बाद पुलिस ने बताया कि थाना मसूरी क्षेत्रान्तर्गत दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर एक रोडवेज बस जोकि मेरठ से दिल्ली जा रही थी, अनियत्रिंत होकर गिर गई है। मौके पर लगभग 20 यात्री घायल थे, जिन्हें एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल संजय नगर गाजियाबाद एवं सर्वोदय अस्पताल भेजा गया है।
इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि अचानक से के बस हाइवे को क्रॉस करते हुए नीचे गड्ढे में गिर रही है। हालांकि इस हादसे के पीछे का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही साफ़ हो पाएगा कि यह हादसा मानवीय कारण से हुआ है या किसी तकनीकी कारण की वजह से।
आज दि0 14.09.23 को थाना मसूरी क्षेत्रान्तर्गत दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर एक रोडवेज बस अनियत्रिंत होकर गिर गई है।मौके पर लगभग 20 यात्री घायल थे जिन्हें एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल संजय नगर एवं सर्वोदय अस्पताल भेज दिया गया। विधिक कार्यवाही प्रचलित है~ACP मसूरी@Uppolice pic.twitter.com/aWgajqIGYR
— POLICE COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@ghaziabadpolice) September 14, 2023