आजम खान के ठिकानों पर दूसरे दिन भी जारी है इनकम टैक्स की रेड

0

सपा नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। गुरुवार को इनकम टैक्स ने आजम और उनके करीबियों पर UP से MP तक रेड मारी। यूपी के रामपुर में आजम की कोठी पर छापा पड़ा। इसके अलावा मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, सीतापुर, लखनऊ में भी रेड पड़ी। वहीं, मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में सपा के पूर्व सांसद के घर पर छापेमारी की। यह कार्रवाई मौलाना अली जौहर ट्रस्ट से जुड़ी बताई जा रही है।IT की ये रेड मेरठ में आजम खान के करीबी रहे रिटायर इंजीनियर जकीउररहमान तक भी पहुंची। टीम रिटायर इंजीनियर के घर से लैपटॉप और 2 बैग भरकर दस्तावेज लेकर गई है। 8 घंटे से ज्यादा समय तक टीम इंजीनियर के घर में अंदर रही। इस बीच घर का दरवाजा, मेन डोर भी बंद रखा गया। घर में किसी को एंट्री नहीं दी गई। बाहर RAF तैनात रही। इस रेड के बाद अब अचानक सुर्खियों में आए रिटायर इंजीनियर की पूर्व मंत्रियों से नजदीकियों के कारण खंगाले जाने पर चौंकाने वाली बात सामने आई।

मेरठ में आजम खान के करीबी के घर कार्रवाई के दौरान IT टीम की खूब खातिरदारी की गई। टीम के लिए लंच में स्पेशल बिरयानी बनवाई गई। टीम को बिरयानी खिलाने का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।रिटायर्ड इंजीनियर के दोस्त ने बताया कि आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा और रिटा. इंजीनियर की पत्नी, दोनों के बीच पुरानी दोस्ती है। बताया जा रहा है कि दोनों की पत्नीयां प्रयागराज से एक-दूसरे को जानती हैं। अच्छी सहेलियां हैं। बताया कि तंजीम से शादी के बाद आजम खान यहीं जकीउररहमान के घर आकर रुके भी थे।जकीउररहमान के परिवार ने आजम खान और तंजीम की शादी में काफी सहयोग किया था। इतना ही नहीं, सपा सरकार में इंजीनियर रहे जकीउररहमान को रामपुर में लंबे समय तक पोस्टिंग दी गई। आजम खान की पूरी सरपरस्ती मिली। इस दौरान उनकी तूती बोलती थी।बुधवार को जब मेरठ भवानीपुरम में रिटायर इंजीनियर जकीउररहमान के घर आइटी की रेड हो रही थी। तब जकीउररहमान के रिश्तेदार उनके घर मिलने आए। लेकिन घर के बाहर फोर्स देखकर, मोबाइल बंद देखकर वो घबरा गए। बाहर मीडिया से बात करते वक्त उन्होंने बताया कि वो रिटायर इंजीनियर के दोस्त हैं। उन्होंने बताया कि आजम खां और जकीउररहमान की काफी नजदीकियां हैं।

रेड के दौरान माना जा रहा है कि टीम को इंजीनियर के घर से कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स मिले हैं। जिनकी जांच की जाएगी। टीम ने घर के सभी मेंबर, नौकरों से लेकर किराएदारों से भी अलग-अलग बातचीत की है। इसकी वीडियोग्राफी करते हुए बयान भी लिए हैं।सूत्रों के मुताबिक, आजम के जौहर ट्रस्ट के सभी 11 ट्रस्टी के यहां पड़ा छापा है। रामपुर के भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने 2019 में इनकम टैक्स विभाग में शिकायत की थी। इसमें कहा था कि ट्रस्ट को 60 करोड़ का डोनेशन देने वाले लोगों ने खुद कभी इनकम टैक्स नहीं भरा है। हालांकि, आयकर विभाग की तरफ से कार्रवाई को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *