रवनीत बिट्टू ने पार्टी नेताओं से कहा, कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन हो गया है

जो लोग हाईकमान के फैसले से सहमत नहीं हैं उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए
लुधियाना, 13 सितंबर, 2023:
देश में बीजेपी के खिलाफ बने ‘भारत’ गठबंधन के तहत पंजाब में कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर दोनों पार्टियों के बीच चल रही खींचतान के बीच लुधियाना से लोकसभा सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने सफाई दी है. कांग्रेस और आप का गठबंधन हो गया है. उन्होंने कांग्रेस नेताओं द्वारा इस गठबंधन के खिलाफ की जा रही बयानबाजी पर सवाल उठाया और कहा कि इन नेताओं को गठबंधन के खिलाफ बयानबाजी से बचना चाहिए.
सवाल: बिट्टू ने कहा कि अगर वह आज सांसद हैं तो पार्टी के टिकट और सिंबल पर जीतकर ही सांसद बनेंगे. बन चुके हैं और दो ही बातें हो सकती हैं कि या तो पार्टी का फैसला मानना होगा या नहीं.
उन्होंने कहा कि इससे पहले अगर कांग्रेस की सरकार बनी या आज किसी प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष या विपक्ष का नेता है तो वह पार्टी की वजह से है. उन्होंने कहा कि पार्टी में लोकतंत्र के नाम पर पार्टी के फैसलों को चुनौती देना या उनकी आलोचना करना ठीक नहीं है.
उन्होंने साफ कहा कि अगर किसी को पार्टी आलाकमान का गठबंधन का फैसला पसंद नहीं है तो उसे बाहर की बजाय अपनी पार्टी के अंदर ही बात करनी चाहिए और अगर उसकी राय अलग है तो उसे पार्टी से इस्तीफा देकर अपनी अलग राह पकड़ लेनी चाहिए.
उन्होंने सवाल उठाया कि इस पार्टी में एम.पी., एम.एल.ए. रहें, बड़े पद भी लें लेकिन पार्टी का फैसला न मानें, ये कैसे हो सकता है?
एस: बिट्टू ने कहा कि कुछ नेता पार्टी कैडर और लोगों को गुमराह कर रहे हैं और अगर उन्हें यह गठबंधन मंजूर नहीं है तो उन्हें अपनी लाइन लेनी चाहिए और पार्टी से इस्तीफा दे देना चाहिए.
उन्होंने यह भी संकेत दिया कि निकट भविष्य में दोनों पार्टियों की संयुक्त रैलियां भी शुरू होंगी.