सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, फायरिंग में एक जवान शहीद; एक आतंकवादी ढेर
राजौरी, 13 सितंबर
सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, फायरिंग में एक जवान शहीद; एक आतंकवादी ढेर.
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकियों ने एक बार फिर अपने नापाक मंसूबों को अंजाम दिया. इसी बीच सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. जानकारी के मुताबिक, राजौरी के कालाकोट उपजिला के बास जंगल में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. दोनों तरफ से फायरिंग हुई.
मिली जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में सेना ने एक आतंकी को मार गिराया है. इसके साथ ही सेना का एक जवान भी शहीद हो गया है और तीन अन्य जवान घायल हो गए हैं.
कालाकोट में चल रहे ऑपरेशन में सेना के एक कुत्ते की बलि दे दी गई. वह अपने हैंडलर की जान बचाने के लिए बलिदान हो गया। जिस कुत्ते की बलि दी गई उसका नाम केंट रखा गया। वह 6 साल का था.
गौरतलब है कि सेना का यह कुत्ता भागे हुए आतंकियों की तलाश में निकले जवानों के एक समूह का नेतृत्व कर रहा था. यह भारी आग की चपेट में आ गया. इसने अपने संचालक की रक्षा करते हुए अपना जीवन बलिदान कर दिया।
बता दें कि कुछ दिन पहले 6 सितंबर को पूरी तरह से हथियारों से लैस सुरक्षा बलों ने राजौरी में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था. उन्होंने पुंछ में सीमा पार से भारतीय क्षेत्र में घुसे दो आतंकियों को मार गिराया. जवानों ने दोनों के शव भी बरामद कर लिए हैं.