हरियाणा विधानसभा चुनाव में अकेले उतरेगी AAP, केजरीवाल ने I.N.D.I.A को दिया तगड़ा झटका
आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को पुष्टि की कि वह 2024 में होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा, ”हरियाणा विधानसभा चुनाव अगले साल होने हैं, ‘आप’ अब एक राष्ट्रीय पार्टी है. हम सभी राज्यों में अपना संगठन विकसित कर रहे हैं, जबकि हरियाणा में सर्कल स्तर पर यह तैयार है. पार्टी अगले 15 दिनों में ग्राम-स्तरीय समितियां बनाएगी, जिसके बाद हम हरियाणा में अपना अभियान शुरू करेंगे.”
‘आप’ के हरियाणा चुनाव में अकेले उतरने के फैसले को निश्चित तौर पर विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) और कांग्रेस के लिए एक बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है. इससे पहले दिल्ली और पंजाब में भी देश की सबसे पुरानी पार्टी के साथ ‘आप’ की कलह सामने आ चुकी है.
#WATCH | Delhi: On meeting with Haryana leaders, AAP MP Sandeep Pathak says, "The Vidhan Sabha elections will be held in Haryana…Haryana has a lot of energy & the people here want a change. We will fight the Vidhan Sabha elections alone & on all the seats…" pic.twitter.com/8zCY40Q39v
— ANI (@ANI) September 12, 2023