Jammu Kashmir : राजौरी जिले में मुठभेड़ जारी, 2 आतंकी ढे़र और एक जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को रोकने और आतंकवादियों के हर इरादे को नाकाम करने के लिए हमारी भारतीय सेना हमेशा तैयार रहती है। सेना लगातार इसके लिए गश्त करती रहती है और जहां भी आतंकवादियों के होने की सूचना मिलती है, तुरंत वहां कार्रवाई करते हुए उन्हें ढ़ेर कर देती है। इस वक्त भी राजौरी जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीचे मुठभेड़ चल रही है।
राजौरी के दूर-दराज क्षेत्र हरि चुम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी हो रही है। दरअसल सुरक्षाबलों को इस इलाके में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद वहां लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। इसी अभियान के दौरान आतंकियों ने फायरिंग कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई।
सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की सूचना की पुष्टि सेना के एक प्रवक्ता ने की है। उन्होंने बताया कि सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस का वहां संयुक्त रूप से अभियाना चलाया जा रहा है। हमें मिली जानकारी के मुताबिक इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान घायल हो गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 2 आतंकियों को ढ़ेर कर दिया है। मगर इस मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक जवान भी शहीद हो गया है। हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
आपको बता दें कि इससे पहले सोमवार की शाम को राजौरी के कालाकोट में कुछ संदिग्ध गतिविधि देखने के बाद मौके पर सेना तैनात हो गई। सैन्य सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रात करीब साढ़े 8 बजे एक खेत में कुछ हलचल देखी गई मगर फायरिंग करने पर सामने से कोई जवाब नहीं मिला।