पंचकूला में रविवार देर रात को दो बड़ी वारदाते। पंचकूला में बदमाश बेखोफ।

0

पंचकूला में रविवार देर रात को दो बड़ी वारदाते। पंचकूला में बदमाश बेखोफ। ट्रक चालक पर चाकू से 6 वार।

 

आइसक्रीम वाले से चाकू मार छीने 4500 रुपये।लूट को अंजाम देने वालो में युवतियां भी थी। शामिल दूसरी वारदात कुछ किन्नरों ने की जो कि लड़कियों के कपड़े डालकर आये थे लूट करने

 

पंचकूला के पॉश सेक्टरों में देर रात चला लूट और खून का खेल। देर रात पंचकूला में दो युवकों के साथ लूट की वारदात अलग अलग सेक्टरों में हुई है। दोनों के ऊपर चाकू और तलवारों से वार करके लूट हुई।चौकाने वाली बात ये रही कि लुटेरों ने मोबाइल पैसों के साथ साथ आइसक्रीम भी लूटकर ले गए।।

 

पहला मामला सेक्टर 5 और 8 कि डीवड़िंग रोड पर टाउन पार्क के पास हुआ। जहा से उत्तर प्रदेश के बदायू के रहने वाले शुभम को आइसक्रीम लेने के बहाने रुके। और गाड़ी से चार युवक और एक युवती उतरी और चाकू की नोंक पर 4500 और उसका मोबाइल और रेहड़ी से काफी मात्रा में आइसक्रीम भी लूट कर ले गए। और लात पर और बाजू पर चाकू से वार भी करके गए। और दूसरी वारदात सेक्टर 12ए के सामने हो रहे कंस्ट्रक्शन का काम का सामान उतार रहे सुनील के सामने एक गाड़ी में दर्जन भर युवक युवतियां उतरे और सुनील से चाकू दिखाकर पैसे और मोबाइल देने को कहा सुनील ने कहा कि मेरे पास अभी कोई पैसे नही है। तभी युवक युवतियों ने सुनील के ऊपर चाकुयो से हमला कर दिया। हैरत की बात ये रही की लूट करने वालो में कुछ युवतियां भी शामिल थी। और सुनील के ऊपर सिर और करीब आठ जगहों पर चाकुयो से हमला। किया सुनील को बेहोशी को हालत में सेक्टर 6 हॉस्पिटल लाया गया। जहाँ लहुलुहान हालत में इलाज शुरू करदिया।। (बाइट रवि कुमार जांच अधिकारी सेक्टर 5 पुलिस स्टेशन।)

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *