एयर होस्टेस की हत्या मामले में बड़ा अपडेट : आरोपी ने खुद को लगाई फांसी, पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव
मुंबई में ट्रेनी एयर होस्टेस रुपल ओगरे की हत्या मामले में नई जानकारी सामने आई है। मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित लॉकर (जेल) में एयर होस्टेस की हत्या करने वाले आरोपी ने आत्महत्या कर ली है। यह घटना शुक्रवार की सुबह साढ़े छह बजे की है। जानकारी के मुताबिक आरोपी विक्रम अटवाल ने अपने पैंट की मदद से खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। विक्रम को पुलिस ने पवई में रहने वाली रूपल ओगरे नाम की एयर होस्टेस की हत्या मामले में गिरफ्तार किया था। आरोपी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।
बता दें कि आरोपी एक सफाई कर्मी था, जिसे पुलिस ने रूपल की हत्या के बाद गिरफ्तार किया था। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि रूपल और विक्रम के बीच पहले से विवाद चल रहा था। दरअसल जिस सोसायटी में रूपल रहती थी, उसी सोसायटी में साफ सफाई को लेकर विक्रम के साथ कई बार रूपल की कहासुनी हुई थी। संभावना जताई जा रही थी कि शायद इसी आक्रोश में विक्रम ने रूपल की हत्या कर दी। हालांकि अब विक्रम ने आत्महत्या कर ली है। इस मामले में पुलिस अभी और जांच कर जानकारी जुटा रही है।