लूट की वारदात में शामिल आरोपी गिरफ्तार, 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल
लूट की वारदात में शामिल आरोपी गिरफ्तार, 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल
पंचकूला पुलिस के एसीपी क्राईम अरविंद कम्बोज के नेतृत्व में डिटेक्टिव स्टाफ इन्सपेक्टर निर्मल सिंह व उसकी टीम नें कल दिनांक 02.09.2023 को कालका में हुई लूट की वारदात को कोशिश करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुमित गुप्ता पुत्र भगवती दास वासी नालागढ जिला सोलन हिमाचल प्रेदश केरुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक पीडित निखिल भट्ट वासी कालका नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी एनबी के नाम पर ज्यूलर्स की शॉप है और कल दिनांक 02.09.2023 को अपनी शॉप पर मौजूद थी शाम को 1 व्यक्ति दुकान पर आया जिसनें सोनें की चेन खरीदनें के लिए कहा जब व्यक्ति नें चेन दिखाई तो तभी उस व्यक्ति नें पीडित व्यक्ति की आखों में मिर्ची स्प्रे डालकर सोना लूटनें की कोशिश की जो मौका पर लोगो नें उस व्यक्ति को पकडकर पुलिस को सूचना दी जो तुरन्त मौका पर डिटेक्टिव स्टाफ की टीम नें पहुँचकर आरोपी को काबू किया औऱ आरोपी के खिलाफ थाना कालका में भारतीय दंड सहिता की धारा 323,328,392,511 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ताकि आरोपी से अन्य वारदातो को खुलासा किया जा सके ।