राष्ट्रीय न्याय मोर्चा ने यादविन्द्र चौक के पास खोला रास्ता
राष्ट्रीय न्याय मोर्चा ने यादविन्द्र चौक के पास खोला रास्ता
मोहाली, 4 सितंबर
नेशनल जस्टिस फ्रंट के धरने के कारण पिछले 9 महीने से चंडीगढ़ से मोहाली जाने वाला रास्ता वाईपीएस चौक पर बंद था। यहां नेशनल जस्टिस फ्रंट की ओर से धरना का आयोजन किया गया. हाईकोर्ट ने इस सड़क को खोलने के आदेश जारी किए थे। इसी सिलसिले में आज चंडीगढ़ और मोहाली पुलिस की ओर से एक तरफ का रास्ता खोल दिया गया है. नेशनल जस्टिस फ्रंट ने भी इस पर सहमति जताई है.नेशनल जस्टिस फ्रंट जनवरी से वाईपीएस जेलों में बंद सिखों की रिहाई के लिए चौक पर धरना दे रहा है। इसमें पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के आरोपी जगतार सिंह हवारा की रिहाई की भी मांग की गई है। यह धरना पिछले 9 महीने से वाईपीएस चौक मोहाली में लगातार चल रहा है। इसके चलते चंडीगढ़-मोहाली के बीच का रास्ता बंद हो गया।