VIDEO: हिमाचल के कुल्लू में एक साथ कई इमारतें ढही, मची अफरा-तफरी
![](https://ragazone.com/wp-content/uploads/2023/08/Screenshot-2023-08-24-103453.png)
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में एक बड़ी घटना सामने आई है. यहां पर कुल्लू के आनी उपमंडल में एक चार मंजिला इमारत सहित कुल तीन भवन गिर गए हैं. फिलहाल, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना का एक वीडियो भी सामने आय़ा है. लेकिन वीडियो में एक शख्स को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि घर में कई लोग थे. फिलहाल राहत औऱ बचाव का काम शुरू हुआ है.
जानकारी के अनुसार, कुल्लू जिले के आनी बस स्टैंड के पास यह घटना पेश आई है. आनी बस स्टैंड के पास इमारत के पीछे से लैंडस्लाइड हो रहा था. इस नाले की पानी भी इमारत के पीछे गिर रहा था. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक दम से पेड़ हिलने लगता है और फिर देखते देखते ही चार मंजिला घर पूरी तरह से जमीदोंज हो जाता है. अहम बात है कि कुछ लोगों ने इस घटना की वीडियो भी बनाई है. वीडियो में एक शख्स को कह रहा है कि बिल्डिंग के ऊपर लोग हैं. इस दौरान अफरा तफरी भी देखने को मिली है. बताया जा रहा है कि प्रशासन ने करीब एक सप्ताह पूर्व ही भवन खाली करने के लिए नोटिस जारी किए थे.