हिमाचल में 24 घंटे में बारिश का कोहराम, 11 लोगों की मौत, 5 NH सहित 709 रोड बंद

0

हिमाचल प्रदेश में बीते चौबीस घंटे में हुई बारिश (Rain) ने जमकर कहर बरपाया है. प्रदेश में दो बच्चों सहित 11 लोगों की जहां मौत हो गई. वहीं, 5 नेशनल हाईवे सहित 709 सड़कें भी बंद रही. मंगलवार रात से शुरू हुई बारिश ने बुधवार पूरा दिन जमकर पानी बरसाया. आलम यह हुआ कि प्रदेश के कई जिलों में सब कुछ ठहर गया. शिमला में काफी ज्यादा लैंडस्लाइड (Shimla Landslide) हुए. शहर की आधी से ज्यादा सड़कें बंद हो गई और कई जगह पेड़ गिरे. मंडी में पंडोह के कुकलोह में बादल फटा (Cloud Burst) और दो घर और स्कूल बह गया.

जिले में पिछले 24 घंटे में 8 लोगों की मौत हुई. 2 लोग अभी भी लापता हैं. चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर रैंस नाला में अत्यधिक पानी व मलबा आने से फोरलेन की टनल में मलबा चला गया. इसके साथ ही हणोगी माता मंदिर पर भी भारी मात्रा में मलबा आया है. एडीएम मंडी डॉ. मदन कुमार ने मौतों की पुष्टि की है. मृतकों में सराज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कल्हनी के गांव डगैल में भारी भूस्खलन से आए मलबे में एक घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और इसमें 2 लोगों की दबने से मौके पर ही मौत हो गई है, जिसमें गोपी देवी पुत्री मीनु राम (14) और उनके नाना परमा नंद (62) हादसे के शिकार हुए और दोनो के शवों को गांव वालों ने कड़ी मशक्कत के बाद मलबे से बाहर निकाला. सराज क्षेत्र में नोक सिंह की गौशाला में दबने से मौत, जबकि गोहर उपमंडल व सदर तहसील में एक-एक शख्स की जान गई है. प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों फ़ौरी राहत राशि प्रदान कर दी है.

 

 

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर