हदाबिटी ने कहा, लीबिया में फंसे 17 भारतीय युवाओं को वापस लाया गया

दिल्ली, 21 अगस्त …. लीबिया में फंसे 17 भारतीय युवकों को वापस लाया गया, खबर है कि लीबिया की त्रिपोली जेल में कैद 17 भारतीयों को देर रात सुरक्षित भारत वापस लाया गया। कुछ ट्रैवल एजेंटों द्वारा धोखा दिए जाने के बाद वे लीबिया में फंस गए। कुछ समय तक उनसे मजदूरी कराई गई और तीन-चार दिन में एक बार खाना दिया गया। गौरतलब है कि इन 17 युवाओं में से ज्यादातर पंजाब-हरियाणा के हैं.
देर रात जब 17 युवक दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे तो कुछ अपने माता-पिता से लिपटकर रो रहे थे तो कुछ अपनी पत्नी और बच्चों से लिपटकर रो रहे थे। ये युवक करीब 6 महीने तक लीबिया की जेल में रहने के बाद अपने देश लौट आए हैं.
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now