लेडीज क्लब जीरकपुर द्वारा, त्ररई आयुर्वेदा और सुनार ज्वैलर्स मणिमाजरा के सहयोग से शनीवार 19 जून 2023 को होटल रोजवुड ढाकोली में तीज महोत्सव का आयोजन किया गया।

लेडीज क्लब जीरकपुर द्वारा, त्ररई आयुर्वेदा और सुनार ज्वैलर्स मणिमाजरा के सहयोग से शनीवार 19 जून 2023 को होटल रोजवुड ढाकोली में तीज महोत्सव का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ गीतिका चौधरी रही। डॉ गीतिका चौधरी त्रई आयुर्वेदा की संस्थापक है। डॉक्टर गीतिका चौधरी पूरी दुनिया में वैज्ञानिक पद्धतियों के जरिए आयुर्वेद की प्रचार प्रसार का कार्य कर रही हैं।
आज के कार्यक्रम में मनोरंजन के साथ साथ कई प्रतियोगिता भी रखी गई थी जिसमे सभी महिलाओ ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया । श्रीमती मधुमिता भट्टाचार्य को तीज क्वीन, और बेस्ट ड्रेस के लिए कृष्णा, कंचन प्रजापति, मानसी चौधरी को पुरुस्कार दिया गया। इसके अलावा कार्यक्रम में प्रस्तुत हर महिला को रिटर्न गिफ्ट दिया गया। तीज महोत्सव में महिलाओं ने डीजे के साथ नाच गाने का भरपूर आनंद लिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्रीमती राम रावत श्रीमती पूनम शर्मा श्रीमती पुष्पा भारती और कोऑर्डिनेटर डॉक्टर राशी अय्यर का बहुत योगदान रहा।