हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से सात लोगों की मौत हो गई हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से सात लोगों की मौत, मकान क्षतिग्रस्त, यातायात जाम से सड़कें अवरुद्ध.

शिमला, 14 अगस्त
हिमाचल प्रदेश के कंडाघाट उपमंडल के जादोन गांव में बादल फटने की घटना सामने आई है. इससे मृतकों की संख्या बढ़कर सात हो गई है. हिमाचल प्रदेश में बीती रात हुई भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. 55 घंटे तक लगातार भारी बारिश से हालात बिगड़ गए.मंडी के पास बादल फटने से एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां और कुछ घर ढह गए. मंडी, सिरमौर, शिमला, हमीरपुर, बिलासपुर और सोलन में भी जलभराव, भूस्खलन और पेड़ गिरने से कई घरों को खतरा हो गया है। कालका-शिमला, चंडीगढ़-मनाली, शिमला-धर्मशाला, पौंटा-शिलाई एनएच समेत प्रदेश भर में सैकड़ों सड़कें बंद हैं। इसके चलते कई रूटों पर बस सेवा बंद हो गई है और लोगों का आवागमन ठप हो गया है. सड़क, बिजली और पानी के बिना यहां के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है