दो युवकों के शव मिले कपूरथला जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में मिले दो युवकों के शव, जांच में जुटी पुलिस

कपूरथला, 1 अगस्त
कपूरथला जिले के गांव रायपुर पीरबख्शवाला में दो युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में दहशत फैल गई। दोनों के शव हमीरा फ्लाईओवर के नीचे खेतों में अलग-अलग जगह पड़े मिले। शवों के साथ एक बाइक और एक फोन भी मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
डीएसपी भुलत्थ सुखनिंदर सिंह के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि डोगरांवाल और हमीरा के बीच हेरिटेज हवेली के पास फ्लाईओवर के नीचे खेतों में कच्ची सड़क पर दो युवकों के शव पड़े हैं। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तो वहां दो शव मिले। एक शव किसी युवक का था और उसके बाल खुले थे। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान रायपुर पीरबख्शवाला निवासी बिक्रम सिंह और सतपाल सिंह के रूप में हुई है.