पांच-पांच लाख रुपये संघर्ष के दौरान जेल जाने वाले किसानों को छत्तीसगढ़ सरकार पांच लाख रुपये देगी

रायपुर, 30 जुलाई,
छत्तीसगढ़ सरकार ने 14 साल पहले यानी 2009 में धमतरी किसान संघर्ष मामले में जेल गए किसानों को पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है. वहीं, राज्य सरकार की इस घोषणा के लिए छत्तीसगढ़ किसान संघ ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया है. गौरतलब है
कि 9 नवंबर 2009 को छत्तीसगढ़ किसान संघ के बैनर तले जिले के हजारों किसानों ने धरना प्रदर्शन किया था. समर्थन मूल्य और बोनस की मांग को लेकर सिहावा चौक पर धरना दिया गया निम्न के अलावा इस प्रदर्शन में काफी हंगामा हुआ था. इस मामले में पुलिस ने 34 किसानों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया था. इसके बाद 2012 में कोर्ट ने सभी 34 किसानों से सबूत देने को कहा था. इस वजह से उन्हें बरी कर दिया गया था अब राज्य सरकार ने उस किसान संघर्ष के दौरान जेल जाने वाले 34 किसानों को 5-5 लाख रुपये देने का फैसला किया है।