पंचकुला पुलिस ने कबूतरबाजी आरोपियों को किया गिरफ्तार

पंचकुला पुलिस ने कबूतरबाजी आरोपियों को किया गिरफ्तार
सेक्टर 2 के चौकी इंचार्ज तजिन्दरपाल सिंह और जांच अधिकारी राजकुमार व उनकी टीम ने छ महीनों से गायब आरोपी को किया गिरफ्तार।
सेक्टर 12 की मार्किट में किराए पर ऑफिस लेकर लोगो को बाहर भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करते थे। और काफी लोगो की कंप्लेट पर पर्चा दर्ज हुआ था।
अभिषेक कुमार निवासी हिमाचल निवासी ने एक कंप्लेट दी कि आपको हम दुबई के माल्टा में भेज देंगे। और नकली आफर लेटर दिया। और अभिषेक से एक बार 65 हजार और दूसरी बार 28 हजार लिए। और उसके बाद अपना ऑफिस छोड़कर फरार होगये।
पुलिस ने कंप्लेट पर पर्चा दर्ज करके आज छ महीने बाद आरोपी गुरप्रताप निवासी गुरदासपुर को बलटाना से गिरफ्तार किया। जिसको आज कोर्ट में पेश करके जुडिशल भेज दिया गया।
आरोपी गुरप्रताप से दोखेबाजी से लि गयी रकम को रिकवर भी करलिया है।
बाइट चौन्की इंचार्ज सेक्टर 2 तजिंदरपाल सिंह।