बीच नदी में फंसी हरिद्वार जा रही बस, यात्रियों में मची चीख-पुकार VIDEO

बिजनौर. उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. बिजनौर में नदी की उफनती धारा में हरिद्वार जा रही एक बस के फंसने से हड़कंप मच गया. ये बस 36 सवारियों से भरी थी. इस बस का नदी के बीचों बीच बहते हुए जो वीडियो वायरल हुआ है वह दिल दहला देने वाला है. बस के नदी में बहने की सूचना पर फौरन प्रशासन एक्टिव हो गया और राहत और बचाव का कार्य शुरू किया गया. जेसीबी मशीन के सहारे बस में सवार यात्रियों को बाहर निकालते हुए देखा जा सकता है. प्रशासन ने सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिए जाने का दावा किया है.
जानकारी के मुताबिक बिजनौर में भारी बारिश के चलते भागूवाला की कोटवाली नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. इसी बीच नजीबाबाद से हरिद्वार जा रही बस के चालक ने नदी को पार करने की गुस्ताखी कर दी जो बस में बैठे यात्रियों की जान का खतरा बन गई. उफनाई नदी में पानी के सैलाब का आंकलन करने से चूके बस चालक ने नदी को पार करने का रिस्क उठा लिया जो खतरनाक साबित हुआ. रूपहडिया डिपो की यह बस पानी के तेज बहाव में फंस गई. बस के नदी में फंसते ही यात्रियों की चीखें शुरू हो गईं. वे जान बचाने की गुहार करते देखे गए.
जेसीबी मशीन की मदद से बचाए गए यात्री
बस को नदी में फंसने की सूचना प्रशासन तक पहुंची. प्रशासन ने इस पर तुरंत मौके पर एक्शन शुरू कर दिया. रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर टीम ने लोगों को बचाने का प्रयास शुरू किया. जेसीबी मशीन को बुलाया गया. जेसीबी से ही बस को बहने से रोकने का प्रयास किया जाता रहा. इसी बीच जेसीबी मशीन के बकेट के जरिए यात्रियों को एक के बाद एक कर खिड़कियों से बाहर निकालना शुरू किया गया. प्रशासन की ओर से बस में फंसे सभी यात्रियों को सुरक्षित निकालने का दावा किया गया है. यात्रियों के सुरक्षित बाहर निकलने के बाद सभी ने राहत की सांस ली है.
बस में सवार थे 36 यात्री
रोडवेज बस यात्रियों को लेकर उत्तराखंड के हरिद्वार जा रही थी. पूरा मामला जनपद बिजनौर के थाना मंडावली के कोटावाली नदी का है. 3 घंटे तक फंसे यात्री मदद की गुहार लगाते रहे. बस में 36 यात्री सवार थे. नदी में फंसने के बाद वहां चीख पुकार जैसा माहौल था.
#BIJNOR #Rescue#Floods #FloodRelief #up pic.twitter.com/rsDhnmy8G9
— Kush kumar sharma (K.K) (@hellokushkumar) July 22, 2023