29 ठग गिरफ्तार फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर बनाने वाला गिरोह पकड़ा गया

लुधियाना, 22 जुलाई
फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 29 गिरफ्तार
लुधियाना पुलिस ने एक फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. जिसके बाद पुलिस ने 29 ठगों को गिरफ्तार कर लिया. इस गिरोह के सदस्य ज्यादातर विदेशियों को अपना शिकार बनाते थे.
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को इस कॉल सेंटर के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद ही पुलिस ने छापेमारी कर इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने खुद को बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लिए तकनीकी सेवा प्रदाता के रूप में पेश किया।
पुलिस के मुताबिक ये विदेशियों से ठगी करते थे. इसमें इस्तेमाल किए गए सभी मोबाइल फोन भी पुलिस ने जब्त कर लिए हैं. गिरफ्तार गिरोह के सदस्यों में मेघालय से 11, उत्तर प्रदेश से 3, गुजरात से 7, हिमाचल प्रदेश से 1, नागालैंड से 3, दिल्ली से एक और पंजाब से चार शामिल हैं। इनमें 3 लोग लुधियाना के और एक गुरदासपुर का है।
पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कृष्णा निवासी चंदू लाल चोल बापू नगर अहमदाबाद गुजराज और सचिन सिंह निवासी गांव औरोजी तिवारी दमोरिया थाना बथरानी जिला देवरिया उत्तर प्रदेश और अन्य अज्ञात व्यक्ति और महिलाएं अवैध रूप से कॉल सेंटर चला रहे हैं। गिरोह के लोग अंतरराष्ट्रीय संपर्कों के जरिए विदेशों में बैठे लोगों को गुमराह कर धोखाधड़ी करते हैं।