मणिपुर से राजस्थान तक भूकंप, बहुत डरावना था मंजर, VIDEO

राजस्थान के जयपुर और मणिपुर के उखरुल में शुक्रवार अलसुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. जयपुर में तो भोर में 4:10 से 4:25 के बीच सिलसिलेवार भूकंप के 3 झटके महसूस हुए. इसके बाद डरे सहमे लोग अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए. जयपुर में भूकंप का पहला झटका सुबह 4.09 बजे महसूस किया गया, दूसरा झटका सुबह 4.23 बजे और तीसरा झटका सुबह 4.25 बजे आया.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक जयपुर में आ भूकंप के झटकों की रिक्टर स्केल पर तीव्रता क्रमश: 4.4, 3.1 और 3.4 मापी गई. सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें भूकंप की वजह से घरों की दीवारें हिलती हुई दिख रही हैं.
वहीं, मणिपुर के उखरुल में शुक्रवार सुबह 5:30 बजे के करीब भूकंप के झटके महसूस हुए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई. जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम ने कहा कि जानमाल या संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. मणिपुर में भी भूकंप के कारण किसी नुकसान की सूचना नहीं है.
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट किया कि जयपुर में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. उम्मीद करती हूं कि आप सभी सुरक्षित होंगे. एनसीएस ने बताया कि इससे पहले गुरुवार तड़के मिजोरम के नगोपा से 61 किलोमीटर पूर्व में 3.6 तीव्रता का भूकंप आया था, जो जमीन की सतह से 80 किलोमीटर की गहराई में था.
Rajasthan | An earthquake of Magnitude 4.4 strikes Jaipur
(CCTV Visuals)
(Video source – locals) pic.twitter.com/MOudTvT8yF— ANI (@ANI) July 20, 2023