अब इस मार्ग से जाकर कर सकते हैं दर्शन , माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए आई अच्छी खबर

कटरा. श्रीमाता वैष्णो देवी गुफा मंदिर के दर्शन करने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की हो सकती है. कई दिनों से खराब मौसम और लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलन के कारण यात्रा सुचारू रूप से नहीं चल पा रही थी. खराब मौसम और भारी बारिश की वजह से यात्रा को बीच-बीच में रोकना भी पड़ रहा था और नए मार्ग को बंद करना पड़ा. बंद नए मार्ग से श्रद्धालुओं की यात्रा पर अभी रोक लगाई हुए है. लेकिन अच्छी बात यह है कि बंद की गई बैटरी कार सेवा और हेलीकॉप्टर सेवा को पुन: बहाल कर दिया गया है. अब यात्री इन दोनों सेवाओं का लाभ उठाते हुए यात्रा कर सकते हैं.
जानकारी के मुताबिक माता रानी के भवन तक जाने वाले पुराने रास्ते से ही यात्री अभी यात्रा कर सकते हैं. फिलहाल सुरक्षा की दृष्टि से भूस्खलन के खतरे वाले मार्ग को अभी नहीं खोला जा सका है. भूस्खलन और भारी बारिश होने की वजह से ताराकोट मार्ग और हिमकोटी मार्ग को बंद कर दिया गया था. अभी फिलहाल भूस्खलन से प्रभावित नए मार्ग से यात्रा को नहीं खोला जा सका है. श्रद्धालु सिर्फ पुराने रास्ते से ही भवन तक जा सकते हैं. बारिश-भूस्खलन के बाद बंद की गई बैटरी कार व हेलीकॉप्टर सेवा को पुन: बहाल कर राहत दी गई है.
बताते चलें कि श्रीमाता वैष्णो देवी की यात्रा के नए मार्ग ताराकोट और हिमकोटी मार्ग को भारी बारिश-भूस्खलन के बाद कल बुधवार को सुरक्षा के लिहाज से श्रद्धालुओं की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया था. रियासी जिले के कटरा और माता वैष्णो देवी मार्ग पर हो रही मूसलाधार बारिश-भूस्खलन के मद्देनजर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड भी पूरी तरह से अलर्ट पर है. वैष्णो देवी भवन की तरफ जाने वाले मार्गों पर आपदा प्रबंधन दल के साथ-साथ एन्फोर्समेंट विंग, श्राइन बोर्ड प्रशासन, पुलिस विभाग, सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान जगह-जगह तैनात किए गए हैं जिससे कि हर स्थिति से निपटा जा सके. भारी बारिश की वजह से सड़कों पर पानी उफान मार रहा है.
बुधवार को निलंबित कर दी थी हेलीकॉप्टर व बैटरी कार सेवा
रियासी के एसएसपी अमित गुप्ता की माने तो खराब मौसम के कारण श्री माता वैष्णो देवी गुफा मंदिर का नया मार्ग बंद कर दिया गया था. रियासी जिले में मंदिर के लिए हेलीकॉप्टर सेवा भी निलंबित कर दी गई थी. अधिकारियों का कहना है कि इस साल की शुरुआत में, भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के बाद जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों के ऊपर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर के रास्ते में बैटरी कार सेवा को भी निलंबित करना पड़ा. लेकिन अब इसको पुन: संचालित कर दिया गया है.
बताया जाता है कि बोर्ड ने भवन की ओर जाने वाले ताराकोट मार्ग और हिमकोटी मार्ग को श्रद्धालुओं की आवाजाही के लिए बुधवार शाम को बंद कर दिया था. मां वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं पर कड़ी निगाह रखी जा रही है और उनकी सुरक्षा को लेकर भी प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है. वहीं, श्राइन बोर्ड प्रशासन द्वारा मां वैष्णो देवी भवन के साथ ही भवन मार्ग पर धार्मिक स्थान अर्द्धकुंवारी, धर्मनगरी कटरा में कंट्रोल रूम भी स्थापित किए हैं जिससे कि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो.