पहाड़ खिसकने से गांव तबाह, 5 की मौत, 127 लोग मलबे में दबे

मुंबई, 20 जुलाई,
महाराष्ट्र के रायगढ़ में बुधवार रात भारी बारिश के कारण पहाड़ खिसकने से करीब 48 घर तबाह हो गए. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 75 लोगों को बचाया गया है. 127 लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं. इरशालवाड़ी गांव में इन लोगों को बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीमें मौके पर तैनात हैं. राहत एवं पुनर्वास मंत्री अनिल पाटिल ने कहा है कि यदि आवश्यक हो तो घायलों की… एयरलिफ्ट की जाएगी इन दिनों राज्य के 4 जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. रायगढ़ जिले की 6 में से 3 नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. इनमें अंबा, सावित्री और पातालगंगा शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि कुंडलिका, गढ़ी और उल्हास नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है. बाढ़ जैसे हालात के बीच राज्य में एनडीआरएफ की 12 टीमें तैनात की गई हैं.