फतेहाबाद में घग्गर पर बने बांध पर गोलियां चलीं

फतेहाबाद में घग्गर पर बने बांध पर गोलियां चलीं
चंडीगढ़, 17 जुलाई,
मानसा जिले के झंडा गांव में घग्गर का किनारा टूट गया है. किनारा टूटने से हरियाणा के सिरसा में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. वहां पहले से ही 24 गांव बाढ़ की चपेट में हैं. इसके साथ ही पंजाब की सीमा से सटे हरियाणा के फतेहाबाद में भी ग्रामीण घग्गर पर बने बांध को तोड़ने को लेकर फायरिंग की घटना सामने आई है.
फायरिंग करने वाले लोग मूसाखेड़ा गांव के रहने वाले हैं. पुलिस जांच में पता चला कि फतेहाबाद के मूसाखेड़ा गांव और ढाणी बबनपुर के बीच एक बांध है. गांव ढाणी बबनपुर के लोगों ने रविवार रात अंधेरे में बांध तोड़ दिया। इसका पानी मूसाखेड़ा गांव की ओर आना था। जहां पहले से ही पानी भरा हुआ है. पता डालो इतना होते ही मूसाखेड़ा गांव के लोग वहां पहुंच गए और दोनाली रायफल से गोलियां बरसा दीं।