बारिश का कहर, पानी में खिलौने की तरह बहती हुई दिखीं गाड़ियां

0

हिमाचल प्रदेश में रविवार को भारी बारिश के चलते भूस्खलन हुआ और अचानक बाढ़ आ गई। इस दौरान प्रदेश के कई इलाके जलमग्न हो गए, सड़कें, वाहन और घर पानी में बह गए। राज्य में स्कूलों और कॉलेजों को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं, मूसलाधार बारिश के बाद चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे समेत 765 सड़कें बंद कर दी गई हैं। लाहौल-स्पीति के चंद्रताल और सोलन जिले के साधुपुल समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं। इसी क्रम में एक वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है जो कि हिमाचल प्रदेश के सोलन के परवाणू सेक्टर 5 का बताया जा रहा है।

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि लगातार हो रही भारी बारिश के चलते परवाणू सेक्टर 5 में एकाएक पानी सड़क पर आ गया। जिसमें कई चार पहिया और दो पहिया वाहन पानी में बह गए। सोलन के डीसी मनमोहन शर्मा ने बताया कि भारी बारिश के चलते नाले की दिवार टूट गई। जिससे पानी सड़क तक पहुंच गया और इसमें कई गाड़ियां और मोटर साइकिलें बह गई। फिलहाल इस आपदा में किसी भी तरह की कोई जनहानी की खबर नहीं आई है। पुलिस रेस्क्यू कार्य में जुटी हुई है।

बता दें कि पिछले 48 घंटों में भूस्खलन की 20 बड़ी घटनाएं हुईं और अचानक बाढ़ आने की 17 घटनाओं की सूचना मिली है। 30 से अधिक घर पूरी तरह और आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वहीं रावी, ब्यास, सतलुज, स्वान और चिनाब समेत सभी प्रमुख नदियां उफान पर हैं।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर