अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में खालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय दूतावास में आग लगा दी

अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में खालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय दूतावास में आग लगा दी
सैन फ्रांसिस्को, 4 जुलाई,
अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में खालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय दूतावास में आग लगाने की कोशिश की. सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने 30 जून को कहा था कि 8 जुलाई से भारतीय दूतावासों का घेराव किया जाएगा. इस घटना को इस घोषणा के अगले दिन यानी 1 जुलाई की रात को अंजाम दिया गया. यह घटना शनिवार को हुई थी, लेकिन अमेरिकी सरकार के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. फिलहाल मामले की जांच फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने शुरू कर दी है. इस घटना में दूतावास को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. पांच महीने में यह दूसरी घटना है. इससे पहले खालिस्तान समर्थकों ने अमृतपाल की रिहाई की मांग को लेकर मार्च में इसी दूतावास का घेराव किया था.