Sawan 2023: सावन में सोमवार ही नहीं यह तिथियां भी है महत्वपूर्ण
देवाधिदेव महादेव को प्रसन्न करने के लिए सावन माह की शुरुआत होने वाली है, शिव भक्तों में खुशी है. शिवभक्त सावन में देवाधिदेव महादेव को प्रसन्न करने के लिए नाना प्रकार के उपाय करते हैं. इस साल सावन की शुरुआत 4 जुलाई से हो रही है और इसका समापन 31 अगस्त को होगा. इस साल शिव भक्तों को देवाधिदेव महादेव को प्रसन्न करने के लिए 2 महीने का टाइम मिल रहा है.
ऐसे में 8 सोमवार पड़ेंगे सावन में, सनातन धर्म को मानने वाले लोग प्रत्येक सोमवार को व्रत रखते हैं और भगवान शिव की विशेष पूजा आराधना करते हैं लेकिन इसी सावन में सोमवार के अलावा भी और कई व्रत और त्योहार पड़ते हैं. अयोध्या के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम बताते हैं कि इस साल का सावन बेहद खास होने वाला है क्योंकि इस साल शिव भक्तों को 8 सोमवार भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए मिलेगा. इसके अलावा भी सावन के माह में कई व्रत और त्योहार पड़ते हैं तो चलिए जानते हैं.
सावन में पड़ने वाले सोमवार की तिथिसावन का पहला सोमवार 10 जुलाई को है तो दूसरा सोमवार 17 जुलाई को और तीसरा सोमवार 24 जुलाई को तथा चौथा सोमवार 31 जुलाई को है तो पांचवा सोमवार 7 अगस्त को है और छठवां सोमवार 14 अगस्त को है. तो वहीं सातवां सोमवार 21 अगस्त को है और आठवां सोमवार 28 अगस्त को है ऐसे में शिव भक्तों के लिए इस बार 8 सोमवार सावन में पड़ रहे हैं.
सावन में पड़ने वाले व्रत और त्योहारइसके अलावा 7 जुलाई को मोना पंचमी, 14 जुलाई को शुक्र प्रदोष का व्रत, 15 जुलाई को सावन शिवरात्रि, 17 जुलाई को सावन अमावस्या, 30 जुलाई को रवि प्रदोष व्रत, 13 अगस्त को रवि प्रदोष व्रत (अधिक मास), 14 अगस्त को मासिक शिवरात्रि, 23 अगस्त को नाग पंचमी, 28 अगस्त को सोम प्रदोष व्रत और 31 अगस्त को सावन पूर्णिमा का पर्व मनाया जाएगा.