बेटे-बेटी की फर्जी हाजिरी से वेतन पाने वाले पंजाबी यूनिवर्सिटी के सुपरवाइजर बर्खास्त

बेटे-बेटी की फर्जी हाजिरी से वेतन पाने वाले पंजाबी यूनिवर्सिटी के सुपरवाइजर बर्खास्त
पटियाला, 28 जून,
पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला के सुरक्षा विभाग में अनुबंध पर सुरक्षा पर्यवेक्षक के पद पर तैनात एक कर्मचारी को भ्रष्टाचार के आरोप के कारण बर्खास्त कर दिया गया। रुपिंदर सिंह नाम के इस कर्मचारी पर अपने बेटे समेत दो लोगों के नाम पर फर्जी हाजिरी बनाकर वेतन लेने का आरोप है. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से गठित तीन सदस्यीय कमेटी की जांच में रूपिंदर सिंह पर लगे आरोप सही पाए गए हैं।जिन दो लोगों के नाम पर फर्जी हाजिरी बनाकर आरोपी रूपिंदर सिंह वेतन ले रहा था, उनमें से एक उसका है। अपना बेटा गुरप्रीत सिंह, जो 2017 से न्यूजीलैंड में रह रहा है, लेकिन आरोपी ने उसकी फर्जी हाजिरी बनाई और उसे वर्ष 2015 से 2021 तक सुरक्षा कर्मचारी दे दिए।
खुद को कॉन्ट्रैक्ट मुलाजिम बताकर सैलरी ले ली। दूसरे मामले में रुपिंदर सिंह ने अपने ही पड़ोस में रहने वाली महिला कुलदीप कौर को सिक्योरिटी स्टाफ का कॉन्ट्रैक्ट मुलाजिम बताकर उसकी फर्जी हाजिरी लगाई और साल 2019 से 2021 तक उसकी सैलरी ले ली। कब तक कुलदीप कौर से पूछताछ की गई तो पता चला कि वह गृहिणी है. इस गलत काम के बदले में आरोपी से प्रति माह एक दिये गये हजारों रुपये पीयू के लॉ विभाग की शिक्षिका डॉ. मोनिका आहूजा ने बताया कि पूरे मामले की जांच उनके समेत तीन सदस्यीय कमेटी ने की है.
जांच के दौरान जब कई सबूतों के साथ पुख्ता जानकारी उसके सामने रखी गई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. आरोपी से फर्जी हाजिरी बनाकर वेतन के रूप में ली गई रकम की वसूली की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वीसी प्रो. अरविंद ने कहा कि मामले की जांच चल रही है.