तरनतारन: एक ही रात में चोर ने दो घरों में सेंधमारी कर लाखों रुपये के गहने व नकदी चोरी कर ली
तरनतारन, 23 जून तरनतारन के गांव ढोटिया में बीती रात चोरों ने घर में घुसकर लाखों रुपये के गहने और नकदी चोरी कर ली. घर के मालिक अजीत सिंह ने बताया कि बीती रात जब पूरा परिवार घर में सो रहा था, तभी आधी रात को चोर घर की दीवार फांद कर जाली का दरवाजा खोलकर अंदर घुस गये और चार हजार रुपये ले गये. मेरे कमरे में लोहे की अलमारी से नकदी और संदूक से करीब 10 तोला सोना चुरा लिया है।
उन्होंने बताया कि गांव में सीसीटीवी कैमरे तो हैं लेकिन उनमें चोर नजर नहीं आए, जिससे साफ है कि चोर दीवार फांदकर घर में घुसे होंगे. उन्होंने कहा कि उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दे दी है और मांग की है कि चोर को जल्द से जल्द पुलिस पकड़ ले और चोरी किये गये आभूषण और नकदी वापस लौटाये. उधर, स्थानीय चोंकी नुशिहरा पन्नुआन के प्रभारी इकबाल सिंह ने कहा कि पुलिस बारीकी से जांच कर रही है और चोरों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।