एमबीबीएस छात्रा की टायलट क्लीनर पीने के पांच द‍िन बाद तड़पकर मौत

0

कानपुर, जेएनएन। GSVM MBBS Girl Student Suicide जीएसवीएम मेडिकल कालेज के पैरा पी-2 की एमबीबीएस छात्रा तान्या सिंह की बुधवार को मौत हो गई। वह पांच दिन से जिंदगी के लिए एलएलआर अस्पताल के इमरजेंसी ब्लाक स्थित मेडिसिन आइसीयू में वेंटिलेटर पर संघर्ष कर रही थी।

 

उसने टायलट क्लीनर पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था। उसे शुक्रवार देर रात उसका दोस्त प्रिंस गुप्ता भर्ती कराने के लिए लेकर आया था। उस समय छात्रा को उल्टियां हो रही थीं। युवक द्वारा लगातार बयान बदलने पर जूनियर डाक्टरों को शक हुआ था। इसके बाद उन्होंने विभागाध्यक्ष को मामले से अवगत कराया था।

बता दें क‍ि इससे पहले भी एमबीबीएस छात्राओं के आत्महत्‍या करने के कई मामले सामने आ चुके हैं। जनवरी 2020 में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की छात्रा अमृता सिंह ने गंगा बैराज पर स्‍कूटी खड़ी कर गंगा में छलांग लगा दी थी।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *